Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. COVID –19 के चलते इस साल गोवा में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स हुए स्थगित

COVID –19 के चलते इस साल गोवा में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स हुए स्थगित

गोवा में इस अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल COVID-19 महामारी के कारण स्थगित हो गए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने ये जानकारी दी है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 28, 2020 19:09 IST
COVID –19 के चलते इस साल गोवा में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स हुए स्थगित, गोवा में इस अक्टूबर-नवंबर
Image Source : SAI COVID –19 के चलते इस साल गोवा में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स हुए स्थगित, गोवा में इस अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल COVID-19 महामारी के कारण स्थगित हो गए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने ये जानकारी दी है

गोवा में इस अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल COVID-19 महामारी के कारण स्थगित हो गए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने ये जानकारी दी है। बता दें, 36वें राष्ट्रीय खेल पिछले कई साल से लगातार टल रहे हैं। आखिरी बार नेशनल गेम्स साल 2015 में केरल में हुए थे।

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा द्वारा भेजे गए एक बयान में गोवा के उप मुख्यमंत्री और खेल का भी प्रभार देख रहे मनोहर अजगांवकर ने कहा ,‘‘राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने कोरोना महामारी के कारण खेलों को स्थगित करने का फैसला किया है ।’’

उन्होंने कहा,‘‘समिति सितंबर के आखिरी में बैठक करेगी और राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय की जायेगी । गोवा सरकार केंद्रीय खेल मंत्रालय से सलाह लेगी । खेलों के आयोजन के लिये चार महीने की अग्रिम सूचना चाहिये होगी ।’’

इससे पहले गोवा ने उम्मीद जताई थी कि वह 36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर अगस्त तक तैयार कर लेगा। गोवा खेल प्राधिकरण (सीएजी) के कार्यकारी निदेशक वी.एम. प्रभुदेसाई ने कहा था कि हम अगस्त-2020 में सभी काम पूरा करने का लक्ष्य बना रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेलों का आयोजन बंद हैं और वायरस के खतरे को देखते हुए कई बड़े टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए स्थगति कर दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement