Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नेमार को कोर्ट ने बार्सिलोना को दिया 67 लाख यूरो देने का आदेश

नेमार को कोर्ट ने बार्सिलोना को दिया 67 लाख यूरो देने का आदेश

बार्सिलोना ने अनुबंध के उल्लंघन का दावा करते हुए नेमार पर जवाबी मुकदमा दायर किया था और अब शहर की एक अदालत ने क्लब के पक्ष में फैसला सुनाया है।

Edited by: IANS
Published : June 20, 2020 9:48 IST
neymar, barcelona, barca, neymar barcelona, psg, neymar contract, neymar lawsuit, football news
Image Source : GETTY IMAGES neymar

कोर्ट ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार को अपने पूर्व क्लब एफसी बार्सिलोना को 67 लाख यूरो (57,13,15,700 रुपये) अदा करने का आदेश दिया है। नेमार को यह आदेश एक अवैतनिक हस्ताक्षर वाले बोनस के संबंध में अदालती केस हारने के बाद दिया गया है।

नेमार 2017 में बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़े थे और इसके लिए उन्होंने 22.2 करोड़ यूरो के विश्व रिकॉर्ड शुल्क पर हस्ताक्षर किया था। उन्होंने 43.6 मिलियन के लायलटी बोनस के भुगतान के लिए बार्सिलोना पर मुकदमा किया था।

बार्सिलोना ने अनुबंध के उल्लंघन का दावा करते हुए नेमार पर जवाबी मुकदमा दायर किया था और अब शहर की एक अदालत ने क्लब के पक्ष में फैसला सुनाया है।

बार्सिलोना ने एक बयान में कहा, " एफसी बार्सिलोना और खिलाड़ी नेमार जूनियर से जुड़े मुकदमे के संबंध में बार्सिलोना में न्यायालय 15 द्वारा किए गए फैसले के साथ अपनी संतुष्टि व्यक्त करता है, जोकि खिलाड़ी के अनुबंध के अंतिम नवीनीकरण में हस्ताक्षर बोनस की राशि से संबंधित है।"

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement