Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मैरी कॉम और निकहत दोनों के उपर देश को है गर्व- खेलमंत्री कीरेन रीजीजू

मैरी कॉम और निकहत दोनों के उपर देश को है गर्व- खेलमंत्री कीरेन रीजीजू

मैरी कॉम ने शनिवार को जरीन को 9-1 से हराकर फरवरी में जापान में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में जगह बनाई।

Reported by: Bhasha
Published : December 30, 2019 13:24 IST
Mary Kom and Nikhat Zareen
Image Source : PTI Mary Kom and Nikhat Zareen

नई दिल्ली| खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि एमसी मैरी कॉम और निकहत जरीन के बीच ट्रायल मुकाबले की घटनाओं को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए तथा देश को इन दोनों पर गर्व है। 

मैरी कॉम ने शनिवार को जरीन को 9-1 से हराकर फरवरी में जापान में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में जगह बनाई। इस मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों के बीच कटुता साफ तौर पर दिखी और दोनों मुक्केबाजों ने मुकाबले के बाद हाथ नहीं मिलाये। मैरी कॉम मुकाबले के बाद जरीन के गले भी नहीं लगीं। 

रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘मैरी कॉम दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व एमेच्योर मुक्केबाजी में वह हासिल किया है जो कोई अन्य मुक्केबाज नहीं कर पाया। निकहत जरीन भी शानदार मुक्केबाज है जिसमें मैरी कॉम के पदचिन्हों पर चलने की क्षमता है। भारत को दोनों पर गर्व है। ’’ 

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘जुनून और भावनाएं खेल की आत्मा है। केवल यह बात दिमाग में रहनी चाहिए कि पेशेवर खेलों में खिलाड़ी और पैसा अधिक महत्व रखता है जबकि एमेच्योर खेलों में देश महत्वपूर्ण होता है। आपस में झगड़े का खिलाड़ियों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विपरीत प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। ’’ 

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने जब ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिये मैरी कॉम का सीधे चयन करने का फैसला किया तो जरीन ने रीजीजू को खुला पत्र लिखा था। रीजीजू ने ओलंपिक चार्टर का हवाला देकर खुद को मामले से अलग कर लिया था। मैरी कॉम ने शनिवार को कहा था कि वह चयन विवाद में घसीटे जाने से निराश हैं क्योंकि चयन उनके हाथ में नहीं है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement