Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोनोवायरस : इटली में बंद दरवाजे के पीछे होंगी सभी खेल गतिविधियां

कोरोनोवायरस : इटली में बंद दरवाजे के पीछे होंगी सभी खेल गतिविधियां

यूरोप के देशों में इस बीमारी का इटली में सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है। अभी तक इटली में कुल 3,090 मामले सामने आए हैं।

Reported by: IANS
Published on: March 05, 2020 12:34 IST
CoronaVirus- India TV Hindi
Image Source : TWITTER CoronaVirus

लंदन| इटली की सरकार ने कहा है कि कोरोनोवायरस के कारण तीन अप्रैल तक देश में सभी खेल गतिविधियां बंद दरवाजों के पीछे होंगी। कोरोनोवायरस के कारण इटली में 107 लोगों का जान जा चुकी है। यूरोप के देशों में इस बीमारी का इटली में सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है। अभी तक इटली में कुल 3,090 मामले सामने आए हैं।

इस फैसले से इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम के मैचों के अलावा सेरी-ए के सभी मैच शामिल हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, "संक्रमण को रोकने के लिए फैसला किया गया है कि जनता की मौजूदगी में कोई भी खेल स्पर्धा नहीं होगी। सभी तरह की खेल स्पर्धाएं और टूर्नामेंट्स, चाहे वो पब्लिक में हों या प्राइवेट में, को निलंबित किया जाता है। हालांकि बंद दरवाजों के पीछे यह टूर्नामेंट्स खेले जा सकते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement