मैड्रिड। कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी जंग में हर कोई अपने देख की तरह-तरह से मदद कर रहा है। इसी कड़ी में अब स्पेनिश के राइडर एलबर्टो कोंटाडोर ने 2011 इटली टूर और टूर डि फ्रांस में इस्तेमाल की गयी अपनी साईकिल की नीलामी कर धन जुटाने का फैसला किया है।
37 साल के कोंटाडोर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की और कहा,‘‘कोविड-19 के खिलाफ यह लड़ाई जारी है और मैं अतिरिक्त प्रयास करना चाहता हूं।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैं गीरो और टूर 2011 के दौरान की गयी इस बाइक की नीलामी करना चाहता हूं जो मेरे लिये काफी मायने रखती है। इससे जुटायी गयी राशि रेड क्रॉस को जायेगी। मैं यह नीलामी ईबे पर करूंगा।’’
उन्होंने 2017 में संन्यास ले लिया था। वह वुएता में तीन बार जबकि टूर डि फ्रांस और गीरो में दो दो बार खिताब जीत चुके हैं।