Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Coronavirus : स्पेनिश राइडर एलबर्टो कोंटाडोर अपनी साईकिल दान कर जुटाएंगे धन

Coronavirus : स्पेनिश राइडर एलबर्टो कोंटाडोर अपनी साईकिल दान कर जुटाएंगे धन

37 साल के कोंटाडोर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की और कहा,‘‘कोविड-19 के खिलाफ यह लड़ाई जारी है और मैं अतिरिक्त प्रयास करना चाहता हूं।’’

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 10, 2020 8:30 IST
Coronavirus: Spanish rider Alberto Contador will raise money by donating his bicycle - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Coronavirus: Spanish rider Alberto Contador will raise money by donating his bicycle 

मैड्रिड। कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी जंग में हर कोई अपने देख की तरह-तरह से मदद कर रहा है। इसी कड़ी में अब स्पेनिश के राइडर एलबर्टो कोंटाडोर ने 2011 इटली टूर और टूर डि फ्रांस में इस्तेमाल की गयी अपनी साईकिल की नीलामी कर धन जुटाने का फैसला किया है।

37 साल के कोंटाडोर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की और कहा,‘‘कोविड-19 के खिलाफ यह लड़ाई जारी है और मैं अतिरिक्त प्रयास करना चाहता हूं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं गीरो और टूर 2011 के दौरान की गयी इस बाइक की नीलामी करना चाहता हूं जो मेरे लिये काफी मायने रखती है। इससे जुटायी गयी राशि रेड क्रॉस को जायेगी। मैं यह नीलामी ईबे पर करूंगा।’’ 

उन्होंने 2017 में संन्यास ले लिया था। वह वुएता में तीन बार जबकि टूर डि फ्रांस और गीरो में दो दो बार खिताब जीत चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement