Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना वायरस के कारण चीन सहित छह देश दिल्ली में निशानेबाजी विश्व कप में नहीं लेंगे भाग

कोरोना वायरस के कारण चीन सहित छह देश दिल्ली में निशानेबाजी विश्व कप में नहीं लेंगे भाग

कोरोना वायरस के डर से इस बीमारी के केंद्र चीन सहित छह देशों ने गले महीने होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया है, जिसका आयोजन कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 26 मार्च तक किया जाना है। 

Edited by: Bhasha
Published : February 26, 2020 16:43 IST
coronavirus, China, Raninder Singh, North Korea, Hong Kong, National Rifles Association of India, IS
Image Source : GETTY IMAGES Shooting World Cup

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बताया कि कोरोना वायरस के डर से इस बीमारी के केंद्र चीन सहित छह देशों ने गले महीने होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया है। आईएसएसएफ विश्व कप का आयोजन दिल्ली के कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 26 मार्च तक किया जाना है। 

एनआरएआई रनिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कुछ देश थे जो आ रहे थे लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के डर से वे अपने राष्ट्र की नीतियों के अनुसार ऐसा नहीं कर सकते। ’’ उन्होंने इन देशों की सरकारों द्वारा लगायी गयी घरेलू यात्रा पर रोक का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘चीन ने सही फैसला लिया है। वे अन्य लोगों को संक्रमित नहीं करना चाहते इसलिये वे यात्रा नहीं कर रहे। ताईवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान ने भी राष्ट्रीय नीतियों के कारण नहीं आने का फैसला किया। ’’ 

एनआरएआई प्रमुख ने यह भी सूचित किया कि पाकिस्तान के निशानेबाज भी इसमें भाग नहीं लेंगे क्योंकि उनके देश के निशानेबाज नये कोच के साथ ट्रेनिंग लेने में व्यस्त हैं। पिछले साल विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिया गया था जिसके कारण भारत को कुछ समय के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया गया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार से इसे मत जोड़िये। पाकिस्तान कभी भी नहीं आ रहा था। उनके दो एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिये पिस्टल स्पर्धाओं के लिये क्वालीफाई किया है। ’ 

रनिंदर ने कहा, ‘‘जावेद लोधी (पाकिस्तान निशानेबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष) ने मुझे सूचित किया कि हमारे कोच उसी समय ही उपलब्ध होंगे और हमारे निशानेबाज विश्व कप में भाग लेने के बजाय ओलंपिक स्पर्धा के लिये ट्रेनिंग करना चाहते हैं। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement