![Coronavirus: Belgiam Football League suggested, finish the current season by declaring Club Bruje th](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पेरिस। दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए बेल्जियम फुटबॉल लीग ने सुझाव दिया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सत्र जल्दी खत्म कर दिया जाए। इसी के साथ उन्होंने विजेता का फैसला करने को भी कहा है। बेल्जियम फुटबॉल लीग ने कहा है कि वर्तमान अंकतालिका को अंतिम माना जाए और जो टीम टॉप पर है उसे विजेता घोषित कर दिया जाए। अगर बेल्जियम फुटबॉल लीग के इस सुझाव पर अमल होता है तो इस तरह का कदम उठाने वाली यह पहली यूरोपीय लीग होगी।
इस फैसले पर मुहर 15 अप्रैल को आमसभा में लगाई जायेगी। इसके मायने है कि क्लब ब्रूजे चैम्पियन होगा जिसके दूसरे स्थान पर काबिज जेंट से 15 अंक अधिक हैं।
बेल्जियम में कोरोना वायरस के 15348 मामले सामने आये हैं और एक हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। वहां भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन प्रभावी है।