Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना महामारी ने हमे सिखाया कि प्रकृति से ना करें खिलवाड़ - समीर वर्मा

कोरोना महामारी ने हमे सिखाया कि प्रकृति से ना करें खिलवाड़ - समीर वर्मा

दुनिया भर में कोरोना से 165000 से अधिक मौते हो चुकी हैं और 24 लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : April 20, 2020 15:12 IST
Sameer Verma
Image Source : GETTY IMAGES Sameer Verma

नई दिल्ली|| भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट ने लोगों को प्रकृति का सम्मान करना और उसके साथ खिलवाड़ नहीं करने का सबक दिया है। भारत में कोरोना महामारी से 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 17000 से अधिक संक्रमित हैं। दुनिया भर में इससे 165000 से अधिक मौते हो चुकी हैं और 24 लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं।

समीर ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ हम भौतिक चीजों के पीछे भागते रहते हैं लेकिन दुनिया भर में जारी लॉकडाउन ने हमें सिखा दिया है कि कुदरत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि जब यह संकट टल जायेगा तो लोगों का नजरिया बदल जायेगा। हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिये जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचे।’’

ये भी पढ़ें : हमें हमेशा लक्ष्य पर ही सवार नहीं रहना चाहिए, बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए : गोपीचंद

उन्होंने कहा ,‘‘ यह हर किसी के पास अपने खेल का अवलोकन करके उस पर काम करने का समय है। कई बार खेलते समय ऐसे पल आते हैं जब हम मानसिक रूप से कमजोर होते हैं। इस बार उन गलतियों को सुधार सकते हैं और मानसिक तौर पर अधिक मजबूत हो सकते हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement