Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना के कारण शारीरिक क्षमता पर पड़ा असर, लय में आने में लगेगा समय- कैरोलिना मरिन

कोरोना के कारण शारीरिक क्षमता पर पड़ा असर, लय में आने में लगेगा समय- कैरोलिना मरिन

मरिन ने कहा "काफी समय से मैंने अभ्यास नहीं किया है और अब पुराने फॉर्म में लौटने में मुझे थोड़ा समय लगेगा।"

Reported by: IANS
Published on: July 06, 2020 14:21 IST
Corona has impact on physical ability, it will take time to get into rhythm- Carolina Marin- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Corona has impact on physical ability, it will take time to get into rhythm- Carolina Marin

मुंबई। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट स्पेनिश महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने कहा है कि बीते समय के स्तर को पाने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा। मारिन के मुताबिक कोरोना के कारण उनकी शारीरिक क्षमता पर असर पड़ा है। कोरोना नहीं होता तो मारिन अभी ओलंपिक पदक की रक्षा के लिए मेहनत कर रही होती। ओलंपिक का आयोजन इस साल अगस्त में टोक्यो में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।

द इंडियन एक्सप्रेस ने मारिन के हवाले से लिखा है, "यह साल ओलंपिक के कारण अलग होता और मैं इसके लिए तैयारी कर रही होती लेकिन कोरोना के कारण सब टल गया है। काफी समय से मैंने अभ्यास नहीं किया है और अब पुराने फॉर्म में लौटने में मुझे थोड़ा समय लगेगा। समय के साथ जैसे टूर्नामेंट आयोजित होंगे, मैं लय हासिल करने की उम्मीद कर रही हूं।"

ये भी पढ़ें - आखिरी दौर में पिछड़े अर्जुन अटवाल, डिचेम्बो ने जीता पीजीए टूर का खिताब

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था लेकिन अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।

मारिन ने रियो ओलंपिक में भारत की पीवी सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement