Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को टोक्यो ओंलपिक में रिकॉर्ड 125 खिलाड़ी भेजने की उम्मीद

IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को टोक्यो ओंलपिक में रिकॉर्ड 125 खिलाड़ी भेजने की उम्मीद

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को तोक्यो ओलंपिक में 125 खिलाड़ियों का रिकार्ड दल भेजने की उम्मीद है। 

Reported by: Bhasha
Published : June 23, 2020 23:48 IST
IOA अध्यक्ष नरिंदर...
Image Source : GETTY IMAGES IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को टोक्यो ओंलपिक में रिकॉर्ड 125 खिलाड़ी भेजने की उम्मीद

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को तोक्यो ओलंपिक में 125 खिलाड़ियों का रिकार्ड दल भेजने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह के मौके पास बत्रा ने लिएंडर पेस, अभिनव बिंद्रा और अंजू बॉबी जॉर्ज जैसे नामचीन खिलाड़ियों के साथ एक वेबिनार में भाग लिया।

बत्रा ने कहा ,‘‘अगला साल अहम होगा और फोकस एलीट खिलाड़ियों पर रहेगा । हमारे 78 खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं और मुझे यकीन है कि यह आंकड़ा 125 तक पहुंचेगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘भारत सरकार, आईओए और राष्ट्रीय खेल महासंघ मिलकर तैयारी की जिम्मेदारी लेंगे। मेरा मानना है कि हमें बदतर हालात से बेहतर तैयारी करने की कोशिश करनी होगी।’’

भारत ने रियो ओलंपिक में 117 और लंदन ओलंपिक में 83 खिलाड़ी भेजे थे। ओलंपिक चैम्पियन बिंद्रा ने कहा,‘‘ओलंपिक चार साल में एक बार आता है और खिलाड़ी को एक ही मौका मिलता है तो विज्ञान, मेडिसिन, तकनीक और इंजीनियरिंग सभी का तैयारी में इस्तेमाल होना चाहिये।’’ वहीं ओलंपिक कांस्य पदक और कई ग्रैंडस्लैम विजेता पेस ने कहा,‘‘भारत में प्रतिभाओं को तलाशने की जरूरत है और ओडिशा ने जमीनी स्तर पर यह काम शुरू किया है जो काफी अहम है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement