Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप: छठे दिन अनीष भानवाला और नीरज कुमार ने जीते मेडल

कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप: छठे दिन अनीष भानवाला और नीरज कुमार ने जीते मेडल

भारत के अनीष भानवाला ने यहां राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में छठे दिन पुरूषों की 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया जबकि नीरज कुमार ने इसमें कांस्य पदक जीता।

Reported by: Bhasha
Published on: November 05, 2017 19:59 IST
Anish Bhanwala (left) champion Sergei Evglevski of...- India TV Hindi
Anish Bhanwala (left) champion Sergei Evglevski of Australia and Neeraj Kumar with the rapid fire pistol medals in the Commonwealth Shooting Championship medals in Australia on Sunday

गोल्ड कोस्ट: भारत के अनीष भानवाला ने यहां राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में छठे दिन पुरूषों की 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया जबकि नीरज कुमार ने इसमें कांस्य पदक जीता। इन दो पदकों से भारत के इस प्रतियोगिता में राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में कुल पदक 16 हो गये हैं जिसमें चार स्वर्ण भी शामिल हैं। भारत ने शाटगन स्पर्धा में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है।

छह पुरूषों के रैपिड फायर पिस्टल फाइनल में तीन प्रतिनिधि थे जिसमें ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने अनीष और नीरज के साथ क्वालीफाई किया था। क्वालीफिकेशन में अनीष 577 के स्कोर से पहले जबकि नीरज 575 से दूसरे और गुरप्रीत 566 से पांचवें स्थान पर थे।

गुरप्रीत फाइनल में सबसे पहले बाहर हुए जबकि अनीष और नीरज ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता। आस्ट्रेलिया के सरगेई इवजलेवस्की ने स्वर्ण पदक हासिल किया। नीरज ने चौथे स्थान के एलिमिनेशन शूट-आफ में इंग्लैंड के सैम गोविन को पीछे छोड़कर पदक पक्का किया। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि अनीष ने उन्हें छठी सीरीज के बाद 21-19 से पछाड़ा।

महिलाओं की राइफल थ्री पाजीशन में गायत्री 429.7 अंक से चौथे स्थान से तीन भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहीं। अदिति सिंह छठे जबकि तेजस्विनी सांवत सातवें स्थान पर रहीं। महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में श्रेयसी सिंह ने चैम्पियनशिप के दूसरे फाइनल में प्रवेश किया लेकिन वह छठे स्थान पर रहकर दूसरे पदक से चूक गयी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement