Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के फाइनल्स में

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के फाइनल्स में

नीरज 30 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाले पांच खिलाड़ियों में से एक हैं।

Reported by: IANS
Published on: July 27, 2018 19:18 IST
नीरज चोपड़ा- India TV Hindi
नीरज चोपड़ा

ज्यूरिख: राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने आईएएएफ डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह 30 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाले पांच खिलाड़ियों में से एक हैं। चोपड़ा के अलावा मौजूदा विश्व चैम्पियन जोहानेस वेटर, ओलम्पिक विजेता थॉमस रोहलर, 2017-आईएएएफ डायमंड लीग विजेता जैकब वडलेक, जर्मनी के आंद्रेस होफमैन और इस्टोनिया के रिकार्ड धारक मैग्नस कर्ट ने भी क्वालीफाई कर लिया है। 

अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि बाकी के दो स्थानों का फैसला 18 अगस्त को बर्मिंघम में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में लिया जाएगा। 

चोपड़ा ने बीते तीन टूर्नामेंट में 12 अंक अर्जित कर छठा स्थान हासिल करते हुए डायमंड लीग के फाइनल्स में जगह बनाई है। चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड जीता था। वह इन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement