नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को खेल के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में अब तक 7 गोल्ड मेडल डाल दिए हैं। बॉक्सिंग में एमसी मैरी कॉम, गौरव सोलंकी, शूटिंग में संजीव राजपूत, कुश्ती में विनेशा फोगाट, सुमित और भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए। इसके अलावा इन गेम्स में भारतीय शटलरों का जलवा जारी है। पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
जानें, कॉमनवेल्थ गेम्स की पल-पल की अपडेट्स:
राष्ट्रमंडल खेल (मुक्केबाजी) : विकास ने 75 किग्रा वर्ग में जीता स्वर्ण
भारत के विकास कृष्ण ने शनिवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विकास ने फाइनल मुकाबले में कैमरून के दियूदोन विल्फ्रे सेयी को 5-0 से हराया। विकास ने शनिवार को भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया। इससे पहले एमसी मैरीकोम और गौरव सोलंकी ने स्वर्ण जीता था।
टेबल टेनिस महिला सिंगल्स मनिका बत्रा
भारत की महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने शनिवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है। मानिका ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराया। मानिका ने 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से जीत दर्ज की।