Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympics: अमेरिका की टेनिस टीम में शामिल हुईं कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी

Tokyo Olympics: अमेरिका की टेनिस टीम में शामिल हुईं कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी

विलियम्स बहने सेरेना और वीनस इस बार ओलंपिक में भाग नहीं लेंगी।

Reported by: Bhasha
Published : July 01, 2021 15:56 IST
Coco Gauff, Jennifer Brady lead US Olympic tennis team
Image Source : GETTY Coco Gauff, Jennifer Brady lead US Olympic tennis team

सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन के हटने के बाद कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी टोक्यो ओलंपिक खेलों में अमेरिका की टेनिस टीम की अगुवाई करेंगी।

टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है उनमें महिला वर्ग के एकल में 17 वर्षीय कोको गॉ, आस्ट्रेलियाई ओपन की उप विजेता ब्राडी, जेसिका पेगुला और एलिसन रिस्के जबकि पुरुष वर्ग के एकल में टॉमी पॉल, फ्रांसिस टिफोउ, टेनिस सैंडग्रेन और मार्कोस गिरोन शामिल हैं।

विलियम्स बहने सेरेना और वीनस इस बार ओलंपिक में भाग नहीं लेंगी। इन दोनों के नाम पर इस खेल महाकुंभ में नौ पदक दर्ज है। आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन ने भी ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जो रूट ने रोटेशन पॉलिसी को लेकर दिया बड़ा बयान

एटीपी रैंकिंग में अमेरिका के चोटी के चार पुरुष खिलाड़ियों रीली ओपेल्का, जॉन इसनर, टेलर फ्रिट्ज और सेबेस्टियन कोर्डा ने भी ओलंपिक में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। अमेरिकी खिलाड़ियों में छठे नंबर पर काबिज सैम क्वेरी ने भी इन खेलों का हिस्सा नहीं बनने का निर्णय किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement