Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारत की जबरदस्त जीत के बाद कोच हरेंद्र सिंह बोले, हमारा विश्व कप अब शुरू हुआ है

भारत की जबरदस्त जीत के बाद कोच हरेंद्र सिंह बोले, हमारा विश्व कप अब शुरू हुआ है

हरेंद्र ने कहा, ‘‘क्वार्टरफाइनल से आप पदक की दौड़ में होते हैं। असली टूर्नामेंट अगले मैच से शुरू होगा।’’

Reported by: Bhasha
Published : December 08, 2018 22:50 IST
भारत की जबरदस्त जीत के...
Image Source : GETTY IMAGES भारत की जबरदस्त जीत के बाद कोच हरेंद्र सिंह बोले, हमारा विश्व कप अब शुरू हुआ है

भुवनेश्वर: भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि उनके लिये पूल मैच चार देशों का टूर्नामेंट था और असली विश्व कप तो अब शुरू हुआ है जिसमें मेजबानों ने यहां कनाडा को 5-1 से हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। हरेंद्र ने कहा, ‘‘जो मेरे कमरे में गये होंगे, वे जानते हैं कि मैंने पहले ही अपने कमरे में लिख दिया है कि कौन क्वार्टरफाइनल में खेलेगा और कौन सेमीफाइनल में। मेरे लिये चार देशों का टूर्नामेंट खत्म हुआ है और विश्व कप अब शुरू हुआ है। ’’

 उन्होंने कहा, ‘‘क्वार्टरफाइनल से आप पदक की दौड़ में होते हैं। असली टूर्नामेंट अगले मैच से शुरू होगा।’’

हरेंद्र ने कहा कि भारतीय टीम शुरूआती दो क्वार्टर में गोल की कोशिश में बॉल को लेकर दौड़ रहे थे। उनहेांने कहा, ‘‘हम फाइनल पास से चूक रहे थे, हम गोल के लिये दौड़ रहे थे। हमें इंतजार करना चाहिए था, बॉल की तरफ दौड़ नहीं सकते। मुझे लगता है कि पहले हाफ में हमने ज्यादा ही दौड़ लगायी। ’’

 उन्होंने कहा, ‘‘हम ज्यादा ही तेजी में थे। हमें इससे बचना होगा। ’’

हालांकि वह इस बात से निराश थे कि भारतीय टीम गोल गंवा बैठी। उन्होंने कहा, ‘‘हम क्लीन-शीट रखने में असफल रहे और मुझे इससे बुरा लग रहा है। ’’ 

हरेंद्र ने कहा, ‘‘गोल गंवाकर आप लय प्रतिद्वंद्वी को दे देते हो। इस क्लीन-शीट से प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनता है। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement