Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पूर्व फुटबॉलर फ्रैंको ने चुन्नी गोस्वामी को भारतीय फुटबॉल का गोल्डन ब्वॉय करार दिया

पूर्व फुटबॉलर फ्रैंको ने चुन्नी गोस्वामी को भारतीय फुटबॉल का गोल्डन ब्वॉय करार दिया

पूर्व फुटबॉलर फ्रैंको फोर्टुनाटो ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के पर्याय चुन्नी गोस्वामी हमेशा भारतीय फुटबॉल के ‘गोल्डन ब्वॉय’ बने रहेंगे।

Reported by: Bhasha
Published on: May 01, 2020 17:37 IST
पूर्व फुटबॉलर फ्रैंको...- India TV Hindi
Image Source : AIFF पूर्व फुटबॉलर फ्रैंको ने चुन्नी गोस्वामी को भारतीय फुटबॉल का गोल्डन ब्वॉय करार दिया

नई दिल्ली। पूर्व फुटबॉलर फ्रैंको फोर्टुनाटो ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के पर्याय चुन्नी गोस्वामी हमेशा भारतीय फुटबॉल के ‘गोल्डन ब्वॉय’ बने रहेंगे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर गोस्वामी का गुरूवार को निधन हो गया था जो 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे। फ्रैंको इसी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के लिये लिखे अपने कॉलम में याद किया कि कैसे गोस्वामी ने 1962 एशियाई खेलों के दौरान साथी पीके बनर्जी को सैयद अब्दुल रहीम के गुस्से से बचाया था।

उन्होंने लिखा, ‘‘रहीम-साब मैच के पहले हॉफ में पीके के प्रदर्शन से नाराज थे। पीके थोड़े बीमार दिख रहे थे और उन्होंने हाफ टाइम में ड्रेसिंग रूम में उलटी भी कर दी थी। रहीम साब बहुत परेशान थे। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘कोच ने गुस्से में कहा था, मेरी टीम में 18 खिलाड़ी हैं और तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं थी तो तुम्हें मुझे बताना चाहिए था। मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी। ’’ बनर्जी भी गोस्वामी से 41 दिन पहले दुनिया छोड़कर चले गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम कोच को इतने गुस्से में देखकर सन्न हो गयी। लेकिन चुन्नी ने बात संभाली। वह पीके के पास गये और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा रहीम साब, वह हमारा महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। लेकिन आज उसकी तबीयत ठीक नहीं। वह मजबूती से वापसी करेगा। कोच ने चुन्नी की ओर देखा और चले गये। ऐसी थी चुन्नी की शख्सियत। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement