चीन की सुपर लीग (सीएसएल)-2020 सीजन को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया गया है। यह प्रस्ताव चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) और सीएसएल के क्लब प्रतिनिधित्वों के बीच हुई बैठक के बाद पेश किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएल-2020 सीजन 22 फरवरी से शुरू होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। हालांकि चीन में वायरस अब नियंत्रण में है और देश में शीर्ष फुटबॉल लीग को फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा जारी है।
सीएफए के प्रस्ताव दो चरण के प्रारूप में है और यह 20 दिनों का है जबकि आम समय में यह 30 दिनों का होता है।
पहले चरण में 16-टीमों की लीग को दो भागों में बांटा जाएगा, जो होम एंड अवे और राउंड रोबिन प्रारूप में खेला जाएगा। इसमें प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष चार टीमें फाइनल ए में प्रवेश करेंगी और नीचे की चार टीमें बी में खेलेगी।
इसके बाद सीजन की अंतिम रैंकिंग तय करने के लिए टीमें तीन राउंड की नॉकआउट मैच खेलेंगी।
सीएफए ने कहा कि सभी क्लब पहले चरण के प्रारूप पर सहमत थे, लेकिन दूसरे चरण को लेकर अभी बातचीत करने की जरूरत है।
चीन की फुटबॉल संघ ने बताया कि सीजन के शुरुआती मैच, बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे और फिर इसके बाद धीरे धीरे सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए उन्हें वापसी की अनुमति दी जाएगी।