बीजिंग| चीन ने कहा है कि वह 2022 ट्रायल्स को छोड़कर इस साल कोई भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगा। चीन के खेल प्रशासन ने गुरुवार को इस फैसले की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने 'विज्ञान और व्यवस्था के आधार पर खेल टूर्नामेंटों को फिर से शुरू करने की योजना' नाम से एक कार्यक्रम जारी किया है। इस योजना के कारण बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम प्रभावित होंगे।
पुरुषों का अल्पाइन स्की वल्र्ड कप, बीजिंग 2022 का पहला टेस्ट इवेंट था, जो कि मूल रूप से 15-16 फरवरी को बीजिंग के यानकिंग जिले में आयोजित होनी थी। इसे भी कोविड-19 के कारण जनवरी में रद्द कर दिया गया था।