Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद बने वर्ल्ड वाइड फंड इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर

शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद बने वर्ल्ड वाइड फंड इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ने भारत में पर्यावरण सरंक्षण के 50 वर्ष पूरे किये हैं और पर्यावरण के लिये संरक्षण और बचाव के लिये आनंद के जुड़ने से खुश है।

Reported by: Bhasha
Updated on: April 16, 2020 21:00 IST
Vishwnathan Anand- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Vishwnathan Anand

नई दिल्ली| पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के एम्बेसडर बने। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ने भारत में पर्यावरण सरंक्षण के 50 वर्ष पूरे किये हैं और पर्यावरण के लिये संरक्षण और बचाव के लिये आनंद के जुड़ने से खुश है।

आनंद ने इस जुड़ाव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हमारे बच्चे बेहतर और हरे भरे पेड़ों से भरी दुनिया के हकदार हैं और माता-पिता के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें रास्ता दिखायें। मैं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया से जुड़कर खुश और रोमांचित हूं। उनके साथ ज्यादा से ज्यादा बच्चों और युवाओं को अपनी प्रकृति को बचाने की जरूरत बताऊंगा। ’’

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ने 1976 में शुरूआत की थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement