Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चेन्नईयन के फुटबॉलर थापा ने की धोनी की तारीफ, कहा- मदद के लिए हमेशा रहते हैं तैयार

चेन्नईयन के फुटबॉलर थापा ने की धोनी की तारीफ, कहा- मदद के लिए हमेशा रहते हैं तैयार

भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा कि क्रिकेट टीम के पूर्व करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जो खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : May 09, 2020 16:29 IST
Chennaiyin FC footballer Anirudh Thapa praises Dhoni, says-...
Image Source : GETTY IMAGES/TWITTER Chennaiyin FC footballer Anirudh Thapa praises Dhoni, says- always ready to help

भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा कि क्रिकेट टीम के पूर्व करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जो खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। थापा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नइयिन एफसी की ओर से खेलते हैं और धोनी इस टीम के सह-मालिक है। थापा ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज उनका चहेता क्रिकेटर है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने शनिवार को थापा का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में थापा ने कहा, ‘‘थाला (धोनी) मेरे चहेते क्रिकेटर है, उन्होंने 28 साल बाद भारतीय टीम को विश्व कप दिलवाया। वह अब तक के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ’’

उत्तराखंड का 22 साल का यह खिलाड़ी धोनी की कप्तानी से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा, ‘‘वह कैप्टन कूल है। मेरी उनसे बातचीत हुई है। वह मैच के दौरान जब भी चेन्नई में होते है तो टीम के लंच (भोजन) में शामिल होते हैं। उनकी अच्छी बात यह है कि वह सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं और अपना अनुभव साझा करते हैं।’’

कम उम्र में आईएसएल के सबसे अच्छे मिडफील्डरो में अपना नाम शुमार कर चुके थापा ने कहा, ‘‘धोनी अपने संघर्ष के दिनों की कहानी साझा करते हैं। खिलाड़ियों के साथ लंच के दौरान अगर कोई उन्हें बुलाता भी है तो वह हमारे साथ बैठ कर बातचीत जारी रखते हैं।’’

गौरतलब है कि युवा खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा भारतीय फुटबॉल टीम के शानदार मिडफील्डरों में से एक हैं और इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयन एफसी की ओर से खेलते हैं। साल 2016 में चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले थापा भारत की ओर से 24 मैचों में 2 गोल दाग चुके हैं जबकि चेन्नईयन की ओर से वह 55 मैच खेल चुके हैं। चेन्नईयन एफसी के मालिक अभिषेक बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी हैं। चेन्नई में आने से पहले थापा मिनर्वा पंजाब की ओर से आई-लीग के 2016-17 सीजन में अपना जलवा दिखा चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement