Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. I-League: मिनरवा पंजाब को पछाड़ चेन्नई सिटी बना आई लीग चैम्पियन

I-League: मिनरवा पंजाब को पछाड़ चेन्नई सिटी बना आई लीग चैम्पियन

ईस्ट बंगाल की टीम खिताब जीतने के 15 साल के इंतजार को खत्म करने की कोशिश में जुटी थी लेकिन यह इंतजार अब भी कायम रहेगा। चेन्नई की टीम 43 अंक लेकर शीर्ष पर रही जबकि ईस्ट बंगाल के 42 अंक रहे।   

Reported by: Bhasha
Published on: March 09, 2019 20:56 IST
I-League: मिनरवा पंजाब को पछाड़ चेन्नई सिटी बना आई लीग चैम्पियन - India TV Hindi
Image Source : @CHENNAICITYFC TWITTER I-League: मिनरवा पंजाब को पछाड़ चेन्नई सिटी बना आई लीग चैम्पियन 

कोयंबटूर। चेन्नई सिटी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मिनरवा पंजाब को 3-1 से हराकर आखिरी दिन तक चली खिताब की दौड़ में बाजी मार ली। वहीं ईस्ट बंगाल की टीम कोझिकोड में गोकुलम केरला एफसी को 2-1 से हराकर दूसरे स्थान पर रही। 

ईस्ट बंगाल की टीम खिताब जीतने के 15 साल के इंतजार को खत्म करने की कोशिश में जुटी थी लेकिन यह इंतजार अब भी कायम रहेगा। चेन्नई की टीम 43 अंक लेकर शीर्ष पर रही जबकि ईस्ट बंगाल के 42 अंक रहे। 

रोलैंड बिलाला ने तीसरे ही मिनट में गोल कर मिनरवा पंजाब को बढ़त दिला ली। इसके बाद 56वें मिनट में पेड्रो मांजी ने पेनल्टी के जरिये गोल कर चेन्नई की टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 

इसके बाद सिंगापुर के अकबर नवास की कोचिंग वाली टीम के लिये गौरव बोरा ने दो गोल (69वें और 90 प्लस तीन) करके चेन्नई की टीम को खिताब दिलाया। 

मांजी 21 गोल करके चर्चिल ब्रदर्स के विलिस प्लाजा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर रहे। 

ईस्ट बंगाल के लिये जेमी सांटोस ने 79वें मिनट में पेनल्टी से और लालदानमाविया राल्टे ने 85वें मिनट में गोल किया। गोकुलम की ओर से मार्कस जोसफ ने 69वें मिनट में गोल दागा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement