लंदन। इंग्लैंड की चेल्सी क्लब ने शुक्रवार को ब्राजील के अनुभवी डिफेंडर थियागो सिल्वा से एक साल के करार की घोषणा की। इससे पहले वह पेरिस सेंट-जर्मेन की टीम में थे जिसका करार हाल ही में खत्म हुआ था।
नये सत्र से पहले टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों से करार किया है जिसमें थिएगो भी शामिल हो गये। चेल्सी ने कहा कि क्लब के पास इस 35 साल के खिलाड़ी के करार को एक और वर्ष के लिए बढ़ने का विकल्प है।
ये भी पढ़ें - लियोनेल मेस्सी के जाने से पड़ेगा लीग पर असर - स्पेनिश लीग अध्यक्ष
थिएगो हाल ही पीएसजी के लिए चैम्पियंस लीग का फाइनल खेले थे। वह आठ सत्र तक फ्रांस की इस टीम से जुड़े रहे। चेल्सी ने उन्हें ‘फटबॉल की दुनिया के बड़े खिलाड़ियों में से एक’ करार दिया।
ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे रोहित शर्मा
क्लब की निदेशक मरीना ग्रेनोवस्का ने कहा, ‘‘कई वर्षों तक उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद हमें उनके अनुभव पर कोई संदेह नहीं है।’’
क्लब ने इससे पहले नये सत्र के लिए इंग्लैंड के बेन चिलवेल के अलाव टिमो वेर्नर और हाकिम जियेच से करार किया है।