लंदन: इंग्लिश फुटबाल क्लब चेल्सी के कोच जोस मोरिन्हो का मानना है टीम ने पिछले साल के मुकाबले इस सत्र में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। चेल्सी को अभी इंग्लिश प्रीमियर लीग में तीन मैच और खेलने हैं, हालांकि उन्होंने खिताब पहले ही पक्का कर लिया है। चेल्सी को पिछले साल तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था।
वेबसाइट चेल्सीएएफसी डॉट कॉम के अनुसार मोरिन्हो ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, "हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। हम तीसरे से पहले स्थान पर आने में कामयाब हुए। चैम्पियन बनना हमेशा मुश्किल कार्य होता है, लेकिन हमने यह कर दिखाया।"
मोरिन्हो ने साथ ही कहा कि चेल्सी क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविक के साथ अब उनकी दोस्ती बहुत गहरी हो गई है।
मारिन्हो के अनुसार, "अब्रामोविक को अब मुझसे अनुबंध के लिए ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है और न ही उन्हें इस बात की चिंता करनी चाहिए कि कोई और क्लब मुझे अच्छा प्रस्ताव दे रहा है। वह जब तक चाहेंगे, मैं यहां रहूंगा।"