Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Champions League: एजाक्स ने रियल मेड्रिड को चैम्पियंस लीग से बाहर किया

Champions League: एजाक्स ने रियल मेड्रिड को चैम्पियंस लीग से बाहर किया

डच पेशेवर फुटब\ल क्लब एजाक्स एम्टर्डम ने मंगलवार को रियल मेड्रिड को उसी के घर में 4-1 से हराते हुए उसे चैम्पियंस लीग से बाहर कर दिया है।

Reported by: Bhasha
Published : March 06, 2019 16:25 IST
Champions League: Real Madrid's European reign ends with shock loss to Ajax
Image Source : AP Champions League: Real Madrid's European reign ends with shock loss to Ajax  

मैड्रिड। यूरोप की दिग्गज टीम रीयाल मैड्रिड का अयाक्स के खिलाफ शिकस्त के साथ चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अभियान खत्म हो गया। लगातार तीन यूरोपीय खिताबों में से पहला जीतने के 1000 से अधिक दिन बाद स्पेन की दिग्गज टीम रीयाल मैड्रिड को मंगलवार को सेंटियोगो बर्नब्यु स्टेडियम में अयाक्स के खिलाफ 4-1 से हार झेलनी पड़ी जिससे टूर्नामेंट में टीम का दबदबा खत्म हुआ। 

इस हार के साथ रीयाल मैड्रिड की टीम अंतिम 16 के मुकाबले में कुल 5-3 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 

दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डे के यूवेंटस से जुड़ने के बाद क्लब पर पहले ही साल कोई खिताब जीतने में नाकाम रहने का खतरा मंडरा रहा है।

 
मैच के अंतिम लम्हों में बाहर किए गए रीयाल मैड्रिड के डिफेंडर नैचो फर्नांडेज ने कहा,‘‘हम हमेशा चैंपियन्स लीग का खिताब नहीं जीत सकते।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘कभी ना कभी इस क्रम का अंत होना था।’’
 
अयाक्स को पहले चरण में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन मंगलवार को टीम ने हाकिम जियेच (सातवें मिनट), डेविड नेरेस (18वें मिनट), दुसान तादिच (62वें मिनट) और जेसी शोन (72वें मिनट) के गोल की मदद से जीत दर्ज की। रीयाल मैड्रिड की ओर से एकमात्र गोल मार्को एसेंसियो ने 70वें मिनट में किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement