Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Champions League : रियल मैड्रिड और चेल्सी के बीच हुआ सेमीफाइनल का पहला लेग ड्रॉ

Champions League : रियल मैड्रिड और चेल्सी के बीच हुआ सेमीफाइनल का पहला लेग ड्रॉ

बेंजमा का मैड्रिड के लिए यह 71वां गोल है और अब वह अपने क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Edited by: IANS
Published : April 28, 2021 15:44 IST
Champions League, semi-final, Real Madrid, Chelsea
Image Source : GETTY Real Madrid vs Chelsea

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी और स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के बीच यहां चैंपियंस लीग में सेमीफाइनल का पहला लेग 1-1 से ड्रॉ रहा। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात खेले गए इस मुकाबले में अमेरिकी फॉरवर्ड क्रिस्टियन पुलिसिक ने 14वें मिनट में ही गोल करके चेल्सी को 1-0 से आगे कर दिया। 

हालांकि रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजमा ने 29वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी।

यह भी पढ़ें- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स

बेंजमा का मैड्रिड के लिए यह 71वां गोल है और अब वह अपने क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

सेमीफाइनल का दूसरा लेग अगले सप्ताह लंदन में खेला जाएगा जबकि फाइनल इस्तांबुल में 29 मई को होगा।

दूसरे सेमीफाइनल का पहला लेग बुधवार को पिछले सीजन की उपविजेता पेरिस सेंट जर्मेन और मैनचेस्टर सिटी के बीच होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement