खेल पंचाट न्यायालय (सीएसए) रूस द्वारा विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के खिलाफ की गई अपील की सुनवाई करेगी। रूस ने वाडा द्वारा अपने ऊपर 2019 में लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। सीएएस इस मामले की सुनवाई दो से पांच नवंबर के बीच करेगा। पिछले साल दिसंबर में वाडा ने रूस को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। वाडा ने यह प्रतिबंध मास्को लैब में डोपिंग के डाटा से छेड़छाड़ पाने के बाद लगाया था।
नौ दिसंबर को वाडा की कार्यकारी समिति ने स्वतंत्र समिति की सिफारिश को माना था जिसमें कहा गया था कि रूस डोपिंग रोधी एजेंसी (रूसाडा) को वाडा के नियमों के चलते चार साल के लिए प्रतिबंधित किया जाता है जिससे रूस टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएगा।
वाडा के मुताबिक, अगले चार साल तक रूस के साफ सुथरे खिलाड़ी ही, मेडिकल प्रूफ के साथ बड़े टूर्नामेंट्स में हिससा ले सकेंगे, हालांकि वह रूस का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे। रूस को किसी बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इसके बाद रूस ने वाडा के फैसले के खिलाफ सीएएस में अपील की थी।