बेंगलूरू: कप्तान पी आर श्रीजेश ने कहा कि विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचने से भारतीय हॉकी टीम को आगामी एशियाई खेलों और एफआईएच विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी।
श्रीजेश ने कहा,‘‘इससे हमें 18वें एशियाई खेलों और भुवनेश्वर में साल के आखिर में होने वाले विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। हम अपनी सरजमीं पर खिताब जीतना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि एशियाई खेल चैम्पियंस ट्रॉफी से एकदम अलग होंगे क्योकि भागीदार टीमों की शैली यूरोपीय देशों से एकदम जुदा होगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अलावा भारतीय टीम को कोरिया और मलेशिया से चुनौती मिलेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कप्तान के रूप में वापसी से कोई फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि वह सीनियर खिलाड़ी के रूप में भी अपना काम कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘गोलकीपर के तौर पर मैं मैच के बीच में डिफेंडरों और मिडफील्डरों से बात करता था। मैं पहले भी उनकी मदद करता था और आगे भी करूंगा।’’
श्रीजेश ने कहा,‘‘हम टीम में जिम्मेदारियां बांटते हैं। डिफेंडरों में हरमनप्रीत, बीरेंद्र , रूपिंदर मोर्चा संभालते हैं । मिडफील्ड में मनप्रीत और सरदार जबकि फारवर्ड पंक्ति में सुनील, आकाश और मनदीप पर जिम्मेदारी है।’’