Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. काइरो इमोबाइल ने लाजियो के साथ अपना बढ़ाया अनुबंध

काइरो इमोबाइल ने लाजियो के साथ अपना बढ़ाया अनुबंध

अगस्त की शुरुआत में खत्म हुए सिरी ए के पिछले सत्र में इमोबाइल ने 36 गोल दागकर गोंजालो हिगुएन के इटली की लीग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।  

Edited by: IANS
Published : August 31, 2020 17:16 IST
Cairo Immobile, Lazio, sports, football
Image Source : GETTY IMAGES Football

काइरो इमोबाइल ने इटली की शीर्ष फुटबॉल लीग में खेलने वाले लाजियो के साथ अपना अनुबंध 2025 तक बढ़ा लिया है। इमोबाइल का पिछला अनुबंध 2023 में खत्म होना था। लाजियो के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर स्टीफानो डि मार्टिनो ने सोमवार को कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है क्योंकि इमोबाइल ने कुछ बड़े क्लबों का ध्यान खींचा था और वह यूरोपीय फुटबॉल का गोल्डन बूट धारक है।’’ 

अगस्त की शुरुआत में खत्म हुए सिरी ए के पिछले सत्र में इमोबाइल ने 36 गोल दागकर गोंजालो हिगुएन के इटली की लीग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

इमोबाइल 2013-14 में भी टोरिनो की ओर से 22 गोल दागकर शीर्ष स्कोरर थे। 

नए करार के तहत इमोबाइल का वेतन प्रत्येक सत्र में 35 लाख यूरो से बढ़कर 40 लाख यूरो हो जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement