ग्वांगझू (चीन), 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन कर रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड नम्बर-6 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात दी।
सिंधु ने वर्ल्ड नम्बर-5 ओकुहारा को एक घंटे और दो मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-9, 21-17 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। सिंधू अब इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधू कई बार फाइनल मैच हारकर गोल्ड मेडल से चूक चुकी थीं लेकिन इस बार जैसे ही उन्होंने फाइनल जीता वैसे ही उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
इससे पहले सिंधू ने संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतनाचोक इंतानोन की कड़ी चुनौती से पार पाकर 54 मिनट तक चले मैच में 21-16, 25-23 से जीत दर्ज की थी। विश्व में छठे नंबर की 23 वर्षीय सिंधू ने रियो ओलंपिक, पिछली दो विश्व चैंपियनशिप और जकार्ता एशियाई खेलों सहित कुछ बड़े टूर्नामेंटों में फाइनल गंवाया था लेकिन इस बार सिंधू ने ये मौका हाथ से जाने नहीं दिया और शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने में कामयाबी हासिल की।