Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बीडब्ल्यूएफ ने कोरोना महामारी के कारण स्विस ओपन और यूरोपीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट किए रद्द

बीडब्ल्यूएफ ने कोरोना महामारी के कारण स्विस ओपन और यूरोपीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट किए रद्द

बीडब्ल्यूएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस साल बैडमिंटन टूर्नामेंटों के कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है और योनेक्स स्विस ओपन 2020 और 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप अब रद्द कर दी गई हैं।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: June 10, 2020 18:36 IST
Badminton- India TV Hindi
Image Source : GETTY Badminton

नई दिल्ली| कोरोना वायरस महामारी का अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कार्यक्रम पर असर जारी है और अब विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) इस साल उपयुक्त तारीखें नहीं मिलने के बाद बुधवार को स्विस ओपन और यूरोपीय चैंपियनशिप रद्द कर दी। बीडब्ल्यूएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस साल बैडमिंटन टूर्नामेंटों के कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है और योनेक्स स्विस ओपन 2020 और 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप अब रद्द कर दी गई हैं।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इन दोनों टूर्नामेंटों को पहले वैकल्पिक तारीख मिलने तक स्थगित किया गया था।’’ एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर सुपर 300 प्रतियोगिता स्विस ओपन का आयोजन 17 से 22 मार्च तक होना था लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ स्विस बैडमिंटन और टूर्नामेंटों आयोजकों से सलाह मशविरे और आपसी सहमति के बाद निष्कर्ष पर पहुंचा है कि 2020 में बाद की किसी तारीख में टूर्नामेंट का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा। ’’ भारत के बी साई प्रणीत 2019 स्विस ओपन के पुरुष एकल में उप विजेता रहे थे। वह फाइनल में चीन के शी युकी से हार गए थे। यूरोपीय चैंपियनशिप का आयोजन भी 21 से 26 अप्रैल तक किया जाना था लेकिन इसे पहले स्थगित और अब रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : वेगास में मुक्केबाजी की वापसी, स्टीवेन्सन ने कारबालो को नॉकआउट किया

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘बैडमिंटन यूरोप और युक्रेन बैडमिंटन महासंघ भी सहमत हो गए हैं कि कीव में होने वाली 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप को रद्द करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युक्रेन बैडमिंटन महासंघ 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सहमत हो गया है और इसका आयोजन युक्रेन के उसी शहर में 27 अप्रैल से दो मई 2021 तक होगा।’’ बीडब्ल्यूएफ ने अगले साल के पहले से 17वें हफ्ते को ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय में शामिल किया है और ऐसे में यूरोपीय चैंपियनशिप के तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का हिस्सा होने की उम्मीद है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement