Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Bundesliga : सांचो की हैट्रिक से डॉर्टमंड ने पेडरबॉर्न को 6-1 से दी शिकस्त

Bundesliga : सांचो की हैट्रिक से डॉर्टमंड ने पेडरबॉर्न को 6-1 से दी शिकस्त

डॉर्टमंड की टीम ने मैच के अंतिम समय तक गोल दागना जारी रखा और 89वें मिनट में उसने मार्सेल शेमलेजर तथा इंजुरी टाइम में सांचो के तीसरे गोल के सहारे 6-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

Edited by: IANS
Published : June 01, 2020 13:18 IST
Achraf Hakimi, borussia dortmund, bundesliga, George Floyd, Jadon Sancho, Marcel Schmelzer, Paderbor
Image Source : GETTY IMAGES Jadon Sancho

जेडन सांचो की शानदार हैट्रिक के दम पर बोरूशिया डॉर्टमंड ने पिछली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए यहां खेले गए बुंदेसलीगा लीग के 29वें राउंड के मैच में पेडरबॉर्न की टीम को 6-1 से करारी मात दी। रविवार को खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और पेडरबॉर्न ने शुरुआत में कुछ मौके भी बनाए। हालांकि पहला हाफ गोलरहित रहा।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद थोर्गन हेजार्ड ने गोल करके डॉर्टमंड का खाता खोल दिया। इसके तीन मिनट बाद ही सांचो ने मैच में अपना पहला गोल करके डॉर्टमंड की बढ़त को दोगुना कर दिया।

मैच में दो गोलों से पिछड़ने के बाद पेडरबॉर्न ने भी अपना खाता खोल लिया। पेडरबॉर्न के लिए यह गोल उवे हयूमियर ने पेनल्टी पर दागा।

डॉर्टमंड ने एक बार फिर से वापसी की और 74वें मिनट में सांचो तथा 85वें मिनट में अशरफ हकिमि के गोल के सहारे मैच में 4-1 की बढ़त बना ली।

डॉर्टमंड की टीम ने मैच के अंतिम समय तक गोल दागना जारी रखा और 89वें मिनट में उसने मार्सेल शेमलेजर तथा इंजुरी टाइम में सांचो के तीसरे गोल के सहारे 6-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

एक अन्य मुकाबले में बोरुशिया मोनचेंगलेदबाक ने यूनियन बर्लिन को सीजन की उसकी 16वीं हार थमा दी। यूनियन बर्लिन को 1-4 से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement