Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बुडापेस्ट होनवेड ने मेजकोवस्ड को 2-1 से हराकर जीता हंगरी कप का खिताब

बुडापेस्ट होनवेड ने मेजकोवस्ड को 2-1 से हराकर जीता हंगरी कप का खिताब

खिताबी मुकाबले में होनवेड ने 33वें मिनट में गोल करके बढ़त बना ली। लेकिन इसके चार मिनट बाद ही मेजोवस्ड ने 37वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया।

Edited by: IANS
Published : June 04, 2020 13:50 IST
hungarian cup football, football hungary, hungary coronavirus, hungary covid 19, Budapest Honved, Me
Image Source : GETTY Football

बुडापेस्ट होनवेड एफसी ने फाइनल में मेजकोवस्ड को 2-1 से हराकर आठवीं बार प्रतिष्ठित हंगरी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। होनवेड एफसी का 11 साल में यह पहला खिताब है। कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में सभी मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन हंगरी में बुधवार को पुस्कस एरेना स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले करीब 9600 दर्शक मौजूद थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,कोरोनावायरस के बीच, हंगरी कप एनबी1 के बाद देश में शुरू होने वाली दूसरी सबसे बड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट है। होनवेड ने इससे पहले 1926, 1964, 1985, 1989, 1996, 2007 और 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी।

खिताबी मुकाबले में होनवेड ने 33वें मिनट में गोल करके बढ़त बना ली। लेकिन इसके चार मिनट बाद ही मेजोवस्ड ने 37वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया।

होनवेड की टीम ने इसके बाद 56वें मिनट में गोल दागकर अपनी बढ़त को 2-1 तक पहुंचा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच में सामाजिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement