Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ब्रूस ली ने सीखी थी गामा पहलवान से बॉडी बनाना

ब्रूस ली ने सीखी थी गामा पहलवान से बॉडी बनाना

नयी दिल्ली: गामा पहलवान का नाम लोक-कथा की तरह देश के कोने कोने में प्रसिद्ध है। ब्रूस ली भी एक ऐसा नाम है जिसने पहलवानी में एक नया कल्ट पैदा कर दिया जिसे मार्शल आर्ट

India TV Sports Desk
Updated on: September 19, 2015 10:26 IST
ब्रूस ली ने सीखी थी...- India TV Hindi
ब्रूस ली ने सीखी थी गामा पहलवान से बॉडी बनाना

नयी दिल्ली: गामा पहलवान का नाम लोक-कथा की तरह देश के कोने कोने में प्रसिद्ध है। ब्रूस ली भी एक ऐसा नाम है जिसने पहलवानी में एक नया कल्ट पैदा कर दिया जिसे मार्शल आर्ट के नाम से जाना है। लेकिन आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी कि ब्रूस ली खुद गामा पहलवान से बेहद प्रभावित थे और उनसे ही उन्होंने बॉडी बनाना सीखी थी।

 
ब्रूस ली लेखों के ज़रिये गामा पहलवान की कसरत पर नज़र रखते थे औऱ फिर खुद भी उसका अभ्यास करते थे। ब्रूस ली ने दंड-बैठक लगाना भी गामा को देखकर सीखा था।

हम यहां आपको बता रहे हैं गामा पहलवान के बारे में कुछ रोचक बातें।

दरअसल गामा का असली नाम था ग़ुलाम मोहम्मद। गामा उनका स्टेज का नाम था। गामा का जन्म 22 मई 1878 को अमृतसर में हुआ था। उन्होंने 50 साल तक पहलवानी की लेकिन एक भी कुश्ती नहीं हारे और तभी उन्हें विश्व के महानतम पहलवानों में गिना जाता है।

1910 तक उन्होंने सभी धाकड़ भारतीय पहलवानों को धूल चटा दी थी। भारत में सबको हराने के बाद गामा ने पश्चिमी देशों के पहलवानों से दो-दो हाथ करने के लिए इंग्लैंड का रुख़ किया लेकिन कम वज़न होने के कारण उन्हें फ़ौरन एंट्री नहीं मिली। इससे नाराज़ होकर गामा ने घोषणा कर डाली कि वह किसी भी तीन पहलवानों को तीस मिनट में पटख़नी दे सकते हैं। काफी लंबे समय तक किसी ने इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement