Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मैदान पर वापस लौटने से पहले स्वास्थ्य अधिकारियों का आश्वासन चाहते हैं ब्राजीली फुटबॉलर्स

मैदान पर वापस लौटने से पहले स्वास्थ्य अधिकारियों का आश्वासन चाहते हैं ब्राजीली फुटबॉलर्स

उन्होंने कहा,‘‘ब्राजील के लोग फुटबॉल के दीवाने हैं और इसकी वापसी चाहते हैं। हम भी फिर मैदान पर जाना चाहते हैं लेकिन स्वास्थ्य के बारे में भी सोचना है।’’

Reported by: Bhasha
Updated on: May 06, 2020 10:42 IST
Brazilian footballers seek reassurance of health officials before returning to the ground- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Brazilian footballers seek reassurance of health officials before returning to the ground

साओ पाउलो। ब्राजील के फुटबॉलरों ने कोरोना वायरस महामारी से उबरने के बाद दोबारा मैदान पर लौटने से पहले स्वास्थ्य अधिकारियों से आश्वासन मांगा है। सोलह प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों ने सोमवार को जारी संयुक्त वीडियो में कहा कि खिलाड़ियों की सेहत सबसे ज्यादा जरूरी है और उसे ध्यान में रखकर ही ब्राजीली लीग को शुरू करने के बारे में फैसला लिया जाये। 

उन्होंने कहा,‘‘ब्राजील के लोग फुटबॉल के दीवाने हैं और इसकी वापसी चाहते हैं। हम भी फिर मैदान पर जाना चाहते हैं लेकिन स्वास्थ्य के बारे में भी सोचना है।’’ 

इन खिलाड़ियों में पालमेइरास के फेलिपे मेलो, फ्लामेंगो के डिएगो और वास्को डा गामा के लिएंड्रो कास्टान शामिल थे। इस वीडियो के जारी होने के कुछ देर बाद ही ब्राजीली बास्केटबॉल लीग ने 2019-20 सत्र रद्द कर दिया। 

ये भी पढ़ें - अभ्यास सत्र से पहले खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराने को तैयार हुआ बार्सिलोना

ब्राजील के कई फुटबॉल क्लबों में खिलाड़ियों ने मंगलवार से व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement