Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ब्राजील के फैंस की दिलचस्पी कोपा अमेरिका से ज्यादा यूरो फुटबॉल में

ब्राजील के फैंस की दिलचस्पी कोपा अमेरिका से ज्यादा यूरो फुटबॉल में

कोपा अमेरिका के मुकाबले ब्राजील के अपने शहर में हो रहे हैं लेकिन उनकी दिलचस्पी यूरो फुटबॉल में अधिक है।

Reported by: Bhasha
Published : July 06, 2021 11:42 IST
ब्राजील के फैंस की...
Image Source : GETTY ब्राजील के फैंस की दिलचस्पी कोपा अमेरिका से ज्यादा यूरो फुटबॉल में

रियो दि जिनेरियो। शहर के मशहूर पिराक क्लब में स्वीमिंग पूल के पास बने बार में फुटबॉलप्रेमी एक बार फिर शानदार मुकाबला देखने के लिये जुटने की पूरी तैयारी में हैं। लेकिन ये मुकाबला ब्राजील और पेरू के बीच कोपा अमेरिका सेमीफाइनल नहीं बल्कि इटली और स्पेन के बीच यूरो सेमीफाइनल है । कोपा अमेरिका के मुकाबले उनके अपने शहर में हो रहे हैं लेकिन उनकी दिलचस्पी यूरो फुटबॉल में अधिक है।

कोरोना महामारी के बीच ब्राजील में कोपा अमेरिका के आयोजन के खिलाफ रहे स्थानीय प्रशंसकों का मूड टीम का शानदार प्रदर्शन भी नहीं बदल सका है । ब्राजील ने पेरू को एक गोल से हराकर फाइनल में जगह बना ली । दर्शकों के उदासीन रवैये का कारण अधिकांश एकतरफा मैच भी है । इसके अलावा सबसे लोकप्रिय चैनल पर मैचों का प्रसारण भी नहीं हो रहा है । टीवी ग्लोबो यूरो फुटबॉल के मैच दिखा रहा है । यूरो मैच देखने के लिये जमा हुए थॉमस कास्त्रो ने कहा ,‘‘ कोपा अमेरिका में कभी मजा नहीं आता और इस बार तो बिल्कुल नहीं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी मां को तो पता ही नहीं था कि कोपा चल रहा है । मैने उन्हें बताया । मैं ब्राजील के मैच घर पर देखता हूं । लेकिन यूरोप जैसा माहौल यहां नहीं है ।’’ रियो में पता ही नहीं चल रहा कि यहां इतना बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है । कोई बैनर, विज्ञापन या उत्साह नहीं है । स्टेडियम की तरफ जाने वाला रास्ता भी गुलजार नहीं है , जैसा कोपा मैचों के दौरान होना चाहिये । खाने पीने की कुछ रेहड़ियां टूर्नामेंट कवर कर रहे पत्रकारों के आकर्षण का केंद्र भर है ।

स्टेडियम के बाहर हैमबर्गर बेच रहे सेल्सो डेविड ने कहा ,‘‘दो साल पहले जब कोपा अमेरिेका ब्राजील में हुआ था, तब की बात ही अलग थी । बिक्री भी खूब होती थी । दूसरे देशों से लोग आये थे और स्थानीय लोगों का भी जमावड़ा लगता था ।’’ पहले यह टूर्नामेंट कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था लेकिन उनके इनकार के बाद ऐन मौके पर ब्राजील को मेजबानी सौंपी गई । कोरोना महामारी के कारण स्टेडियमों में दर्शकों का प्रवेश निषेध है । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement