ब्राजील के डिफेंडर थियागो सिल्वा ने शनिवार को कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना की 1-0 की जीत के बाद कहा कि अर्जेंटीना चैंपियन बनने का हकदार है। माराकाना स्टेडियम में मैच के बाद सिल्वा ने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल से कहा, हमें अपने विरोधियों को बधाई देनी चाहिए। अर्जेंटीना ने हमारे खिलाड़ियों को बेअसर कर दिया और यह उनका खेल ही था, जिसके कारण एक गोल खाने के बाद हमारे लिए उसे उतारना और आगे निकलना बहुत मुश्किल हो गया था।"
मैच का एकमात्र गोल एंजेल डि मारिया ने 22वें मिनट में किया और अर्जेंटीना को 1993 के बाद से अपना पहला बड़ा खिताब दिलाया। साथ ही यह अर्जेटीना के महान फुटबालर लियोनेल मेसी का भी पहली इंटरनेशनल खिताब है।
यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक हॉकी नियम : कोविड-19 से अगर एक फाइनलिस्ट बाहर हुई तो ऐसे होगा फैसला
फाइनल सीटी बजने के बाद विजेता टीम जहां जश्न में डूब गई वहीं ब्राजील के दिग्गज नेमार अपने आंसू नही रोक पा रहे थे।
ब्राजीलियाई फारवर्ड को उनके साथियों, मैनेजर और सहयोगी स्टाफ ने सांत्वना दी। नेमार को सांत्वना देने वालों में मेसी भी थे। वह पास आए और नेमार को एक लंबा आलिंगन दिया। नेमार के पेरिस सेंट-जर्मेन चले जाने से पहले दोनों चार साल तक बार्सिलोना में साथ रहे थे।
यह भी पढ़ें- एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे पर दर्ज की 220 रनों के बड़े अंतर से जीत
अर्जेंटीना ने 28 वर्षों में अपना पहला कोपा अमेरिका खिताब जीता, जिससे मेसी को अर्जेंटीना के रंगों में अपनी पहली ट्रॉफी मिली। रविवार से पहले, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेसी की जीत 2005 में अंडर -20 फीफा विश्व कप और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक थी।