Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लारा ने नवनियुक्त टेस्ट कप्तान होल्डर का समर्थन किया

लारा ने नवनियुक्त टेस्ट कप्तान होल्डर का समर्थन किया

रोसू (डोमिनिका): वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर जेसन होल्डर का समर्थन किया है। लारा ने बोर्ड के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। खुद भी कैरेबियाई

IANS
Updated on: September 15, 2015 19:27 IST
लारा ने नवनियुक्त...- India TV Hindi
लारा ने नवनियुक्त टेस्ट कप्तान होल्डर का समर्थन किया

रोसू (डोमिनिका): वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर जेसन होल्डर का समर्थन किया है। लारा ने बोर्ड के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। खुद भी कैरेबियाई टीम के कप्तान रहे लारा ने कहा कि विश्व कप के दौरान होल्डर ने जिस मानसिकता के साथ एकदिवसीय टीम की कप्तानी की थी, उसे देखते हुए लगता है कि वह टेस्ट कप्तानी की चुानौतियों को झेलने की क्षमता रखते हैं।

समाचार एजेंसी सीएमसी ने लारा के हवाले से लिखा है,"मेरी नजर में यह एक बेहतरीन चुनाव है। मैंने होल्डर जैसे युवा को कप्तान के तौर पर आस्ट्रेलिया में शानदार काम करते हुए देखा है। मेर समझ से वह टेस्ट मैच की चुनौतियों को झेल लेंगे।" उल्लेखनीय है कि बीते 4 सितम्बर को कैरेबियाई बोर्ड ने होल्डर को कप्तान बनाने की घोषणा की थी।

23 साल के होल्डर एकदिवसीय टीम के कप्तान भी हैं। वह अब तक आठ टेस्ट और 33 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। कप्तान के तौर पर दिनेश रामदीन की जगह लेने वाले होल्डर अक्टूबर 14 से 12 नवम्बर तक होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। इस दौरे में दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement