Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सानिया की जीत पर बॉलीवुड ने बरसाए फूल

सानिया की जीत पर बॉलीवुड ने बरसाए फूल

नयी दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और प्रीति जिंटा ने मार्तिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा को आज सोशल मीडिया के जरिये बधाई

Bhasha
Updated : September 14, 2015 13:45 IST
सानिया की जीत पर...
सानिया की जीत पर बॉलीवुड ने बरसाए फूल

नयी दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और प्रीति जिंटा ने मार्तिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा को आज सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी ।

सानिया और हिंगिस ने इस सत्र में विम्बलडन महिला युगल खिताब भी जीता था । अब सानिया के नाम पांच ग्रैंडस्लैम खिताब हो गए हैं ।

अमिताभ ने लिखा ,सानिया मिर्जा और हिंगिस ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीता । हम सभी इससे गौरवान्वित हैं । कमेंटरी में भारत सुनना इतना अच्छा लगा ।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया ,सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन जीतने पर बधाई । बेहद गौरवान्वित और प्रसन्न हूं । लड़कियां भारत का नाम चमका रही हैं ।

सानिया की करीबी दोस्त फिल्मकार फराह खान ने लिखा , इस तरह की खबरें सुनना अच्छा लगता है । बहुत खुश हूं । हैदराबाद में मिलते हैं ।

अभिनेता निर्देशक फरहान अख्तर ने लिखा ,सानिया और हिंगिस को इस शानदार प्रदर्शन और जीत के लिये बधाई ।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी सानिया को ट्विटर पर बधाई दी है । उन्होंने लिखा , सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस को बधाई । अमेरिकी ओपन युगल चैम्पियन । बेहद फख्र है । हैशटैग गर्लपावर ।

फिल्मकार शेखर कपूर ने हिंगिस की खास तौर पर तारीफ की जिसने लिएंडर पेस के साथ विम्बलडन और अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल खिताब भी जीता ।

कपूर ने ट्वीट किया , इस शानदार सफर पर बधाई सानिया मिर्जा । मार्तिना हिंगिस को भारत की मानद् नागरिकता दी जानी चाहिये । उसे हमसे वाकई प्यार है ।

अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने लिखा ,सानिया मिर्जा को बधाई । अच्छा लग रहा है कि तुम्हें जीत की आदत पड़ती जा रही है और हर भारतीय को तुम पर गर्व है ।

जेनेलिया के पति अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा , परफेक्शनिस्ट एट प्ले । सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन जीतने की बधाई ।

अभिनेता वरूण धवन ने लिखा , सानिया मिर्जा को अमेरिकी ओपन खिताब घर लाने पर बधाई । फख्र ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement