कोविड-19 महामारी के कारण जर्मनी में आयोजित होने वाले ‘बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन’ और फ्रांस में खेले जाने वाले ‘ओपन डी फ्रांस’ गोल्फ टूर्नामेंट को रद्द जबकि स्कॉटिश ओपन को स्थगित कर दिया गया है।
बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन का आयोजन म्यूनिख में 25 से 28 जून तक होना था जबकि ओपन डी फ्रांस को इसके एक सप्ताह के बाद खेला जाना था। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने 31 अगस्त तक देश में बड़े सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाया है जबकि फांस की सरकार ने जुलाई के मध्य तक ऐसे प्रतिबंध लगाये हैं।
स्कॉटिश ओपन को 9-12 जुलाई तक खेला जाना था जिसे स्थगित कर नयी तारीख पर चर्चा की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस : जून में दर्शकों के बिना वापसी कर सकता है यूएस पीजीए
कोरोना वायरस महामारी के पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ। इस वायरस के कारण अबतक 21 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबिक भारत में इसकी संख्या 14 हजार के करीब पहुंच चुका है।