नई दिल्ली। ओडिशा वॉरियर्स और पंजाब पैंथर्स के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही बिग बाउट लीग की शुरूआत होगी। लीग के पहले मैच में सबकी नजरें छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकॉम पर रहेंगी जो पंजाब पैंथर्स की ओर से फ्लाईवेट वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।
मेरीकॉम ने कहा, "इस साल विश्व चैम्पियनशिप में जो कुछ हुआ, वह उनके लिए एक सीख है और अब ओलंपिक की तैयारियों के लिए वह इससे सबक लेंगी। बिग बाउट लीग अपनी तैयारियों का जायजा लेने का एक अच्छा मंच है।"
मेरीकॉम का इस लीग का पहला मुकाबला ओडिशा वॉरियर्स की सविता से होगा, जो राष्ट्रीय चैम्पयनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन मनोज कुमार का मुकाबला उज्बेकिस्तान के जे. राखमोनोव से होगा जो यूथ एशियन चैम्पियनशिप के पदक विजेता हैं।
वहीं, नाइजीरियाई मुक्केबाज कोरेडे अदेनजीजी, पीएल प्रसाद, सोनिया लाठर, नवीन कुमार और आरशी खानम से भी पंजाब टीम को उम्मीदें हैं।
ओडिशा टीम को खासकर सचिन सीवाच, राखमोनोव, नील कमल सिंह, नमन तंवर जैस्मिन और प्रियंका चौधरी से काफी उम्मीदें हैं।
इस बार सभी छह टीमों ने दो टीमें तैयार की हैं। यानी हर वजन वर्ग में उसके पास दो खिलाड़ी हैं। चोट की स्थिति में या खिलाड़ी के उपलब्ध न होने पर दूसरी टीम के खिलाड़ी को उतारा जा सकेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पंजाब पैंथर्स -
टीम-ए : एमसी मेरी कॉम, सोनिका लठार, पी.एल प्रसाद, ए खालाकोव, मनोज कुमार, कोरेडेअदेनजीजी, नवीन कुमार और आरशी खानम।
टीम-बी : दर्शन दूत, प्रीति बेनिवाल, पंकजसैनी, मोहम्मद इब्राहिम, राहिल रपीक संजीत सिंह गिल, सागर छिकारा, सपना शर्मा।
ओड़िशा वॉरियर्स -
टीम-ए : सविता, प्रियंका चौधरी, दीपक, सचिन सीवाच, जे. राखमोनोव, नील कमल सिंह,नमन तंवर, जैस्मिन।
टीम-बी : शिक्षा, मनीश माउन, जेसुरबेक लातिपोव, गौरव सोलंकी,प्रमोद कुमार, वान्हलीम्पुइया, राहुल पासी, सान्या नेगी।