Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरु बुल्स ने तमिल को 48-37 से हराया

प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरु बुल्स ने तमिल को 48-37 से हराया

पवन शहरावत के शानदार 20 अंकों के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को  हराकर प्रो कबड्डी लीग में विजयी शुरुआत की।

Reported by: IANS
Published : October 10, 2018 23:28 IST
Bengaluru Bulls
Image Source : TWITTER: @BENGALURUBULLS पवन शहरावत के शानदार 20 अंकों के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को  हराकर प्रो कबड्डी लीग में विजयी शुरुआत की।

चेन्नई। पवन शहरावत के शानदार 20 अंकों के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को बुधवार को 48-37 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में विजयी शुरुआत की। तमिल की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उसे यूपी योद्धा से 32-37 से और तेलुगू टाइटंस से 28-33 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की। 

बेंगलुरु की टीम ने हाफ टाइम तक 28-12 की बढ़त बना ली थी और फिर उसने अपना दबबदा कायम रखते हुए 48-37 से मैच जीत लिया। 

बेंगलुरु के लिए शहरावत के 20 अंकों के अलावा काशिलिंग अडाके ने नौ, आशीष सांगवान ने सात और महेंदर सिह ने तीन अंक हासिल किए। बेंगलुरु ने रेड से 31, टैकल से 12, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए। 

तमिल के लिए अजय ठाकुर ने भी 20 अंक जुटाए। वहीं अथुल एमएस ने आठ और मंजीत छिल्लर ने तीन अंक अर्जित किए। तमिल ने रेड से 30, टैकल से पांच और आलआउट से दो लिए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement