Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना के कहर के बावजूद बेलारूस प्रीमियर लीग जारी

कोरोना के कहर के बावजूद बेलारूस प्रीमियर लीग जारी

बेलारूस प्रीमियर लीग, विदेशी फैन्स का भी ध्यान अपनी ओर खींच रही है और मौजूदा समय में यह यूरोप का एकमात्र टूर्नामेंट हैं जो कि चल रहा है।

Reported by: IANS
Published : March 31, 2020 6:18 IST
Belarus Premier League continues despite Corona's havoc
Image Source : TWITTER/DINAMOMINSK Belarus Premier League continues despite Corona's havoc 

मिंस्क। कोरोनावायरस महामारी के कारण एक तरफ जहां एक तरफ पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं, वहीं बेलारूस प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट अब भी जारी हैं जिसे देखने के लिए दर्शक भी बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंच रहे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बेलारूस प्रीमियर लीग, विदेशी फैन्स का भी ध्यान अपनी ओर खींच रही है और मौजूदा समय में यह यूरोप का एकमात्र टूर्नामेंट हैं जो कि चल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, डर्बी में इस धरती पर एकमात्र आधिकारिक फुटबॉल मैच था। शनिवार को पूर्वी यूरोपियन कंटी में करीब छह टॉप मैच देखने को मिले और इनमें एफसी मिंस्क और डायनेमा मिंस्क के बीच खेला गया मैच भी शामिल था, जिसमें करीब 3000 दर्शक पहुंचे थे।

बेलारूस फुटब\ल महासंघ के प्रवक्ता अलेक्सांद्र एलेनिक ने कहा कि मैचों को जारी रखने के लिए सावधानी बरती जा रही है।

उन्होंने कहा, "हमने खेल मंत्रालय द्वारा सुझाए गए सभी उपाय किए हैं। सभी जो प्रशंसकों के संपर्क में हैं, उन्हें दस्ताने आपूर्ति की जाती है।"

इस बीच, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंदर लुकाशेंको ने बीमारी से निपटने के लिए अपने नागरिकों को वोदका पीने का सुझाव दिया है और कहा है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

बेलारूस में कोरोनावायरस के अब तक 100 से भी कम मामले सामने आए हैं और अब तक यहां एक भी मौत नहीं हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement