Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बायर्न म्यूनिख ने जीता अपना 25वां बुंदेलसलीगा खिताब

बायर्न म्यूनिख ने जीता अपना 25वां बुंदेलसलीगा खिताब

बर्लिन:  जर्मनी के शीर्ष फुटबाल लीग टूर्नामेंट बुंदेसलीगा में रविवार को वोल्फ्सबर्ग की मोंचेन्ग्लादबाक के हाथों 0-1 से हार के साथ ही अंक-तालिका में शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख ने लगातार तीसरी बार खिताब

IANS
Updated : April 27, 2015 19:49 IST
बायर्न म्यूनिख ने...
बायर्न म्यूनिख ने जीता अपना 25वां बुंदेलसलीगा खिताब

बर्लिन:  जर्मनी के शीर्ष फुटबाल लीग टूर्नामेंट बुंदेसलीगा में रविवार को वोल्फ्सबर्ग की मोंचेन्ग्लादबाक के हाथों 0-1 से हार के साथ ही अंक-तालिका में शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख ने लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैक्स क्रूज के मैच के आखिरी में किए गए गोल की बदौलत मोंचेन्ग्लादबाक ने वोल्फ्सबर्ग की खिताब जीतने की सारी संभावनाएं समाप्त कर दीं।

इसके साथ ही बायर्न की टूर्नामेंट में चार मैच शेष रहते ही खिताबी जीत सुनिश्चित हो गई। बायर्न की यह 25वीं खिताबी जीत है।

चौथे स्थान पर मौजूद मोंचेन्ग्लादबाक ने उप-विजेता वोल्फ्सबर्ग के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की, हालांकि वह मिले सभी अवसरों को गोल में तब्दील करने में असफल रहे।

आखिरकार मैच के 90वें मिनट में फाबियान जॉनसन के सधे हुए पास पर मैक्स क्रूज ने गोलपोस्ट के बेहद करीब से विजयी गोल दाग दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement