Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बायर्न म्यूनिख ने जर्मन कप फाइनल जीतकर घरेलू खिताब का ‘डबल’ पूरा किया

बायर्न म्यूनिख ने जर्मन कप फाइनल जीतकर घरेलू खिताब का ‘डबल’ पूरा किया

बायर्न म्यूनिख ने बायर लीवरकुसेन को 4-2 से हराकर जर्मन लीग के 20वें खिताब के साथ घरेलू खिताब का ‘डबल’ पूरा किया।

Reported by: Bhasha
Published : July 05, 2020 10:22 IST
Bayern Munich complete the 'double' of the domestic title by winning the German Cup final
Image Source : GETTY IMAGES Bayern Munich complete the 'double' of the domestic title by winning the German Cup final

बर्लिन। बायर्न म्यूनिख ने बायर लीवरकुसेन को 4-2 से हराकर जर्मन लीग के 20वें खिताब के साथ घरेलू खिताब का ‘डबल’ पूरा किया। खिलाड़ियों ने हालांकि घरेलू सत्र में लगातार दूसरे खिताब का जश्न खाली स्टेडियम में मनाया। 

यह पहली बार था जब कोरोना वायरस महामारी के कारण कप फाइनल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराना पड़ा। 

पहले ही लगातार आठवां बुंदेसलीगा खिताब जीत चुके बायर्न की ओर से रॉबर्ट लेवानदोवस्की ने दो जबकि डेविड अलाबा और सर्ज ग्नेब्री ने एक-एक गोल दागा। 

ये भी पढ़ें - रोस बर्कले के शानदार प्रदर्शन से चेल्सी ने वैटफोर्ड को 3-0 से हराया

लेवानदोवस्की ने इसके साथ ही इस सत्र में गोल का अर्धशतक भी पूरा किया। बार्यन ने लगातार दूसरे साल लीग और कप खिताब का ‘डबल’ पूरा किया है। टीम ने कुल 13वीं बार यह उपलब्धि हासिल की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement