Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डोर्टमंड पर करीबी जीत से खिताब के करीब पहुंचा बायर्न म्यूनिख

डोर्टमंड पर करीबी जीत से खिताब के करीब पहुंचा बायर्न म्यूनिख

डोर्टमंड की टीम को इस मैच में अपने समर्थकों की भारी कमी खली। अब जबकि छह मैच बचे हैं तब बायर्न म्यूनिख अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी डोर्टमंड से सात अंक आगे हो गया है।

Edited by: Bhasha
Updated : May 27, 2020 11:03 IST
Bundeshliga, football, covid, coronavirus
Image Source : AP Football

जोशुका किमिच के गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बोरूसिया डोर्टमंड पर 1-0 की रोमांचक जीत से लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने की तरफ कदम बढ़ाये। सिंग्लन इडुना पार्क के खाली स्टेडियम में किमिच ने मध्यांतर से ठीक पहले 43वें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। 

मेजबान डोर्टमंड की टीम को इस मैच में अपने समर्थकों की भारी कमी खली। अब जबकि छह मैच बचे हैं तब बायर्न म्यूनिख अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी डोर्टमंड से सात अंक आगे हो गया है। 

यह भी पढ़ें-  चोट के चलते संन्यास लेना चाहते थे ब्राजीली फुटबॉलर डग्लस कोस्टा

 

बायर्न म्यूनिख के 28 मैचों में 64 जबकि दूसरे स्थान पर काबिज डोर्टमंड के इतने ही मैचों में 57 अंक हैं। किमिच ने बाद में कहा, ‘‘यह बेहद महत्वपूर्ण गोल था। मैंने गोल करने के बाद चारों तरफ देखा कि क्या हर कोई समझता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है। ’’ 

इन दोनों टीमों के बीच जब नवंबर में मैच हुआ था तब बायर्न म्यूनिख ने 4-0 से जीत दर्ज की थी और उसने अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखा। डोर्टमंड के कप्तान मैट्स हम्मल्स इस हार से काफी निराश थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘अब केवल बायर्न ही फैसला करना कर सकता है कि क्या होना है। कई बार मैच का फैसला कुछ विशेष पलों से होता है और आज के मामले भी ऐसा ही था। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement