Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बास्केटबॉल : भारत में पहली बार होंगे एनबीए मैच

बास्केटबॉल : भारत में पहली बार होंगे एनबीए मैच

अगले साल अक्टूबर में भारत में पहली बार नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) मुकाबले होंगे। दुनिया की सबसे मशहूर बास्केटबॉल लीग-एनबीए ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

Reported by: IANS
Published on: December 20, 2018 15:53 IST
NBA- India TV Hindi
Image Source : IANS NBA

मुम्बई। अगले साल अक्टूबर में भारत में पहली बार नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) मुकाबले होंगे। दुनिया की सबसे मशहूर बास्केटबॉल लीग-एनबीए ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। सबसे अहम बात यह है कि एनबीए पहली बार भारत में मैच आयोजित करा रहा है। एनबीए के मुताबिक भारत में उसका पहला मुकाबला 4 व 5 अक्टूबर, 2019 को मुम्बई के एनएससीआई डोम में इंडियाना पेसर्स और सेक्रामेंटो किंग्स टीमों के बीच खेला जाएगा। ऐतिहासिक एनबीए इंडिया गेम्स 2019 के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे और दोनों ही प्री-सीजन मुकाबले होंगे।

एनबीए के डेप्यूटी कमिश्नर मार्क टाटुम और एनबीए इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर यानिक कोलाको ने गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस ऐतिहासिक पहल की घोषणा की।

इन दो एनबीए प्री-सीजन मैचों के लिए टिकट जारी करने की तारीख का बाद में ऐलान किया जाएगा। टिकट बुकमाईशो से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। इसके लिए हालांकि प्रशंसकों को खुद को रजिस्टर कराना होगा, जिससे कि उन्हें टिकट बिक्री की तारीख की पूर्व जानकारी दी जा सके।

भारत में एनबीए के पहले मैच को लेकर एनबीए कमिश्नर एडम सिल्वर ने कहा , ''हमारा पहला एनबीए इंडिया गेम्स देश में बास्केबॉल प्रशंसकों को आकर्षित करेगा और इससे देश में इस खेल को लेकर एक नई तरह की संस्कृति का विकास होगा। बीते साल लांच किए गए एनबीए अकादमी के साथ-साथ मुम्बई में होने वाला हमारा प्री-सीजन मुकाबला करोड़ों भारतीयों को इस खेल को अपनाने और इस खेल के लिए जरूरी इकोसिस्टम तैयार करने में मदद करेगा।''

दो मुकाबलों के अलावा लीग और इसके पार्टनर्स इस दौरान फैन इंटरेक्टिव एक्टीविटीज का भी आयोजन करेंगे। इस दौरान मुम्बई में जूनियर एनबीए यूथ बास्केटबॉल प्रोग्रामिंग और एनबीए केयर्स कम्यूनिटी आउटरीच इवेंट्स होंगे। एनबीए गेम्स इंडिया 2019 को बुकमाईशो प्रोड्यूस करेगा और इस काम में उसकी मदद कई तरह के मार्केटिंग और मचेर्टाइजिंग पार्टनर्स करेंगे।

एनबीए इंडिया मैनेजिंग डाइरेक्टर यानिक कोलाको ने इस आयोजन को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा , ''भारत में मैच कराने वाला पहला ग्लोबल स्पोर्ट्स लीग होने का हमें गर्व है। एनबीए और बास्केटबॉल आज भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। एनबीए इंडिया गेम्स के माध्यम से इस खेल के प्रशंसकों को दो बेहतरीन टीमों-सेक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच विश्व स्तरीय मैच देखने का मौका मिलेगा।''

भारत में पहली बार हो रहे एनबीए मैचों का सीधा प्रसारण पूरे देश में सेनी नेटवर्क्‍स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा और साथ ही साथ ये मुकाबले टेलीविजन, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से 200 से अधिक देशों तथा टेरेटरीज के प्रशंसकों तक पहुंचेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement