बार्सिलोना। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिये कातालूनियाई सरकार को 30,000 मास्क पहुंचाये हैं। मास्क चीन में बनाये गये थे और क्लब के स्थानीय साझीदार बीमा कंपनी ताईपिंग ने इन्हें दान में दिया है।
बार्सिलोना ने कहा कि इन मास्क को नर्सिंग होम में वितरित किया जायेगा। क्लब ने गुरूवार को कोविड-19 संकट के कारण अपने खिलाड़ियों का वेतन घटा दिया था।
इससे पहले बार्सिलोना के लियोनेल मेस्सी और मैनचेस्टर सिटी मैनेजर पेप गार्डियोला ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए एक मिलियन यूरो (1.08 मिलियन डॉलर) दान किए हैं।
मार्का में एक रिपोर्ट के अनुसार बार्सिलोना में अस्पताल क्लिनिक और अपने देश में एक अन्य चिकित्सा केंद्र के बीच विभाजित किया जाएगा। बता दें, मेस्सी अर्जेनटीना के लिए इंटरनेशनल लेवल पर फुटबॉल खेलते हैं।