Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बाल मजदूरों के लिए फंड जुटाने की मुहिम से जुड़ी फुटबॉलर बाला देवी

बाल मजदूरों के लिए फंड जुटाने की मुहिम से जुड़ी फुटबॉलर बाला देवी

भारत की स्टार महिला फुटबॉलर बाला देवी कोविड-19 से प्रभावित बाल मजदूरों के लिए पैसा जुटाने की पहल से जुड़ी हैं। गैर सरकारी संगठन क्राई (चाइल्ड राइट्स एंड यू) ने 30 साल की इस स्ट्राइकर को अपने साथ जोड़ा है। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 24, 2020 20:38 IST
बाल मजदूरों के लिए फंड...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BALA DEVI बाल मजदूरों के लिए फंड जुटाने की मुहिम से जुड़ी फुटबॉलर बाला देवी

नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला फुटबॉलर बाला देवी कोविड-19 से प्रभावित बाल मजदूरों के लिए पैसा जुटाने की पहल से जुड़ी हैं। गैर सरकारी संगठन क्राई (चाइल्ड राइट्स एंड यू) ने 30 साल की इस स्ट्राइकर को अपने साथ जोड़ा है। इस पहल के तहत जो भी पैसा मिलेगा उसका इस्तेमाल बच्चों की प्राथमिक शिक्षा और सुविधाओं के लिया किया जाएगा।

बाला देवी ने स्कॉटलैंड में अपने बेस से पीटीआई से कहा, ‘‘हमें हमेशा से बाल मजदूरी की समस्या का सामना करना पड़ा है। इस महामारी के चलते लोगों के नौकरी गंवाने के कारण और अधिक बच्चों का शिक्षा और खेलने का सपना टूटेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को अपना सपना पूरा करने का मौका मिलना चाहिए और हमेशा शिक्षा का मौका मिलना चाहिए- इसी ने मुझे इस पहल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मेरा कभी इस तरह की घटना से सामना नहीं हुआ लेकिन हमें पता है कि देश में बाल मजदूरी व्याप्त है।’’

भारत की ओर से 2005 से 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली बाला देवी यूरोप की शीर्ष पेशेवर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर हैं। वह स्कॉटिश प्रीमियर लीग में रेंजर्स की ओर से खेलती हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लीग अभी निलंबित है। लीग के निलंबित होने से पहले वह दो मैच खेली थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement