Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. World Championship से पहले फिर से बजरंग कर सकते हैं ट्रायल का अनुरोध

World Championship से पहले फिर से बजरंग कर सकते हैं ट्रायल का अनुरोध

बजरंग ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से पहले उनके घुटने में ही चोट नहीं लगी बल्कि उनकी मांसपेशी में भी खिंचाव आ गया था।

Reported by: Bhasha
Published : August 30, 2021 21:23 IST
Bajrang Punia may seek re-trials close to World Championship
Image Source : GETTY Bajrang Punia may seek re-trials close to World Championship

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि चोट से उबरने पर वह विश्व चैम्पियनशिप से पहले अपने वर्ग में फिर से ट्रायल का अनुरोध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से पहले उनके घुटने में ही चोट नहीं लगी बल्कि उनकी मांसपेशी में भी खिंचाव आ गया था।

बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक में 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा, "घुटने की चोट के 15 दिन बाद मेरे बायें पैर की मांसपेशी में भी खिंचाव आ गया था लेकिन मैंने चुप रहकर चोट के साथ ही खेलने का फैसला किया।"

उन्होंने कहा, "मैं फिटनेस हासिल करने की दिशा में हूं और लगता है कि विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिट हो जाऊंगा। अगर ऐसा हुआ तो महासंघ से अनुरोध करूंगा कि मुझे फिर से ट्रायल का मौका मिले।"

चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर के सपोर्ट में उतरे पोंटिंग

भारतीय कुश्ती महासंघ विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल मंगलवार को आयोजित कर रहा है। विश्व चैम्पियनशिप नॉर्वे के ओस्लो में दो से 10 अक्टूबर तक खेली जायेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement