Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. घुटने की चोट पर बजरंग पूनिया ने दिया बड़ा अपडेट कहा, 'पूरी तरह से हैं फिट'

घुटने की चोट पर बजरंग पूनिया ने दिया बड़ा अपडेट कहा, 'पूरी तरह से हैं फिट'

बजरंग शुक्रवार शाम को रूस में एक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यूरोपीय अंडर -23 के रजत पदक विजेता अबुलमाजिद कुदीव के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए अपना दाहिना घुटना चोटिल कर बैठे।

Edited by: Bhasha
Published : June 26, 2021 17:05 IST
Bajrang Punia, Sports
Image Source : PTI Bajrang Punia

ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है लेकिन उनके दाहिने घुटने को कितना नुकसान हुआ है यह सोमवार तक ही पता चलेगा क्योंकि सूजन (और दर्द) कम होने में कम से कम 48 घंटे लगते हैं। 

बजरंग शुक्रवार शाम को रूस में एक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यूरोपीय अंडर -23 के रजत पदक विजेता अबुलमाजिद कुदीव के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए अपना दाहिना घुटना चोटिल कर बैठे। कुदीव ने बाउट के पहले दौर में ही बजरंग का दाहिना पैर जकड़ कर अचानक खींच लिया। 

यह भी पढ़ें- वनडे फॉर्मेट में डेब्यू के लिए तैयार हैं शेफााली वर्मा, टी-20 और टेस्ट में मचा चुकी हैं धमाल

बजरंग के दाहिने घुटने पर इसका प्रभाव पड़ा और वह लंगड़ा कर चलने लगे। उन्होंने चोट को गंभीर होने से बचाने के लिए उसी समय मुकाबले से हटने का फैसला किया। बजरंग से जब उनकी चोट की गंभीरता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कैसपियस्क (रूस) से पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ मैं ठीक हूं। खेल में ऐसा होता रहता है। ’’ 

बजरंग ने हालांकि अपनी चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन करीबी सूत्रों ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है कि वह बिना मदद के चल पा रहे हैं लेकिन उसका ठीक से आकलन करने में कम से कम दो दिन लगेंगे। 

यह भी पढ़ें- हिमा दास के मांसपेशियों में खिंचाव, ओलंपिक क्वालीफिकेशन से है चूकने का खतरा

सूत्र ने कहा, ‘‘ यह एक चोट है। अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हम इस पर अगले 48 घंटों तक नजर रखेंगे और देखेंगे कि यह कैसा रहता है। सूजन के थोड़ा कम होने के बाद ही कुछ कह सकते है।’’ 

बजरंग ओलंपिक के लिए भारत के सबसे बड़े पदक दावेदारों में से एक है और वह पिछले एक महीने से रूस में अभ्यास कर रहे है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement